Rahul Dravid new advertisement: Mumbai police uses ad to share message on Masks | Oneindia Sports

2021-04-12 61


Rahul Dravid's latest ad for a credit payment app has become a meme fest on the internet. Netizens have flooded the social media with hilarious memes on Dravid's 'Indiranagar Ka Gunda' avatar and looks like the bandwagon is not going to stop anytime soon. Mumbai Police used a meme featuring Dravid to highlight the importance of COVID-19 protocols as we witness a surge in the number of cases. Using a line from the ad where angry Dravid was seen provoking another driver stuck in the traffic, the post draws a parallel of how a mask would react to Coronavirus.



राहुल द्रविड़ ने हर किसी को हैरान कर दिया है, उन्हे न सिर्फ गुस्सा करते हुए देखा गया बल्कि बैट से दूसरों की कार की साइड मिरर तोड़ते नजर आए, बल्कि रोड पर लोगों के साथ लड़ते हुए भी नजर आए, आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे और कब हुआ, चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं, यहां पर एक विज्ञापन की बात हो रही है जिसमें राहुल द्रविड़ चिल्लाते हुए कह रहे हैं- इंदिरा नगर का गुंडा हूं मैं! जी हां आपने बिलकुल सही सुना, राहुल द्रविड़ ना केवल चिल्ला रहे हैं बल्कि अपने आप को गुंडा भी बता रहे हैं। द्रविड़ के इस अवतार के चलते यह विज्ञापन अपने आप में खास बन गया है।अब मुंबई पुलिस इस एड फिल्म का इस्तेमाल लोगों को सचेत करने के लिए कर रही है।

#RahulDravid #MumbaiPolice #CredAd